Satender Singh Bio, Education, Profession, Career Struggle Journey and More

हैलो दोस्तों आज हम इस ब्लॉग पोस्ट पर Satender Singh (English Lovers) की Bio, Family, Education qualification, Life Struggle Journey, YouTube channel starting journey आदि के बारे में बताने वाले हैं चलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू करते है।

Satender Singh bio —

Satender Singh का जन्म 12 नवंबर को हरियाणा के भिवानी शहर में हुआ था उनकी स्कूलिंग public school bal bhawan, भिवानी से हुई थी, उनकी शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो उन्होंने Chaudhary Bansi Lal University से English Language and Literature में MA किया हुआ।

Profession से वो एक इंग्लिश टीचर और एक Youtuber है उनकी राशि कुम्भ है, वो धर्म से हिन्दू है उनकी राष्ट्रीयता भारतीय है।

Satender Singh Family —

उनके परिवार के बारे में बात करे तो उनकी शादी हो गई है उनकी पत्नि का नाम कामिनी है उनके दो बच्चें है एक का नाम कियांश और दूसरे का नाम गौरव है, उनका परिवार रोहतक में रहता है और उनके माता-पिता भिवानी में ही रहते है।

Life Struggle Journey —

English सीखने की journey उन्होंने घर से ही start कर दी थी उनके घर मे एक landline phone लगा था तो उन्होंने धीरे-धीरे English के वाक्यांश उसमें लोगों के साथ बोलना शुरू कर दिया था।

स्कूलिंग पूरी करने के बाद उनके दोस्त में से कोई IIT में Admission तो कोई MBBS करने लगा तो उन्होंने भी सोचा कि अपनी जीविका चलाने के लिए मुझे भी कोई अच्छी जॉब तो चाहिए तो उसके बाद उन्होंने government job में हाथ आजमाया लेकिन दो government job के exam clear करने के बाद भी उन्हें वो government job नहीं मिली तो अब उनके पास अच्छी जॉब पाने का एक ही रास्ता था वो था प्राइवेट सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर में बिना अच्छी English के अच्छी जॉब मिलना काफी मुश्किल था तो उन्होंने सोचा अब मुझे English तो सीखनी ही पढ़ेगी

अब उन्होंने English सीखने के लिए एक अच्छे कोचिंग संस्थान की आवश्यकता थी जो कि उनके शहर में था नहीं अब उन्होंने दिल्ली के एक English कोचिंग संस्थान को join किया जो कि उनके शहर भिवानी से 125km दूर था तो 2 घंटे की क्लास के लिए वो रोज 8 घंटे का आने-जाने का ट्रेन से सफ़र करते थे और उस 8 घंटे के सफ़र में उन्होंने English newspaper और नॉवेल पढ़ना शुरू कर दिया था।

English की इस journey में उन्होंने थोड़ी बहुत English सीख ली थी इसके बाद उन्हें call center के बारे में पता चला तो उन्होंने इसके लिए interview देना शुरू कर दिया तो finally उनका एक domestic call center में selection हो गया उसके बाद उन्होंने एक इंटरनेशनल call center का इंटरव्यू भी clear किया।

उसके बाद क्योंकि उनकी इच्छा थी कि कभी में भी government job करूगा करके तो उन्होंने SBI bank के recruitment के लिए apply किया और उसका exam दिया और उसमें उन्हें सफ़लता मिल गई उन्होंने ने सोचा था कि government जॉब मिलने के बाद तो life set है लेकिन उन्हें तब वहां की प्रॉब्लम के बारे में पता चला 5 साल तक उन्होंने sbi में जॉब की उसके बाद वो higher Education के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए लेकिन कुछ family प्रॉब्लम की वज़ह से उन्हें वापस आना पढ़ा उसके बाद उन्होंने Chaudhary Bansi Lal University से English Language and Literature में MA की Degree हासिल की उसके बाद उन्होंने एक अच्छे school में बच्चों को English शुरू कर दिया।

Youtube starting journey —

टीचिंग जॉब के दौरान उनकी वाइफ YouTube में videos देखा करती थी तो उनकी वाइफ ने ही उन्हें अपना YouTube channel बनाने के लिए प्रेरित किया और इसके चलते उन्होंने September 2019 में अपना Youtube channel English Lovers start किया जिसमें वो लोगों को English सिखाते है इसमें अभी उनके 3.79 मिलियन subscribers है और इसमें वो 430+ videos upload कर चुके हैं इसके अलावा दो और Youtube channel satender singh (जिसे उन्होंने मई 2021 में start किया इसमे वो अपने vlogs डालते हैं अभी इसमें उनके 45k+ subscribers और 140+ videos uploaded है) और Naukari Lovers जनवरी 2023 को start किया है इसमें वो competitive exam में पूछे जाने वाले English videos डालते हैं इसमें उनके 19k+ subscribers है।

Satender singh website and book —

Youtube channels के अलावा उनकी एक वेबसाइट भी है EnglishLovers.in के नाम से इसे उन्होंने 2020 में शुरू किया था।

Satender sir ने मार्च 2023 में अपनी एक बुक “English Speaking Course Zero level to hero level” भी लॉन्च की है।

FAQs (Frequently asked questions) —

Satender Singh कौन है?
Satender Singh english lovers YouTube channel के owner है।

क्या Satender Singh की शादी हो गई है?
हाँ उनकी शादी हो चुकी है।

Satender Singh की बुक का नाम क्या है?
उनकी बुक का नाम “English speaking course – Zero level to hero level” है।

Satender Singh की पत्नि का नाम क्या है?
उनकी पत्नि का नाम कामिनी है।

Satender Singh की website का नाम क्या है?
उनकी website का नाम EnglishLovers.in है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top