Swapnil Patni Bio, Age, Education, Profession, Success Journey and More

Swapnil Patni Bio —

Swapnil patni का जन्म 5 मई 1985 में Maharashtra के Aurangabad जिले के छोटे से गांव Ghatnandra में एक Middle Class Family में हुआ था उन्होंने अपने 10th तक कि पढ़ाई गावं में ही मराठी माध्यम से Zilla Parishad Prashala नामक government school से की और 11th 12th की पढाई उन्होंने औरंगाबाद से की, और CA की पढाई उन्होंने पुणे से की।

Profession से वो एक Chartered Accountant, Youtuber, Entrepreneur और teacher है, वो भारतीय है उनकी राशि कुम्भ है।

उनकी शादी हो चुकी है उनकी वाइफ का नाम अंकिता पाटनी है वो भी एक Chartered Accountant है उनकी एक बेटी भी जिसका नाम Jiana Patni है।

उनकी Application का नाम SPC Prime है जिसे उन्होंने फ़रवरी 2021 में लॉन्च किया इसमें 50k+ Download है और 4.7 की रेटिंग के साथ 4k Reviews दिए है।

उनकी website का नाम Swapnilpatni.com है और उनके CA College का नाम SPC Gurukul है जो कि पुणे में स्थित है।

Swapnil Patni Struggle Story —

Swapnil Patni का CA बनने का सपना तब शुरू होता है जब उनकी माता उनको बताती है कि उनका कोई दूर का रिस्तेदार CA बन गया है और उसका अच्छा पैकेज लगा है करके तब से उन्होंने ने भी CA करने का मन बनाया।

अपना CA complete करने के बाद उन्होंने एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाना शुरू कर दिया लेकिन कुछ के बाद उन्हे पढ़ाना नहीं आता करके निकाल दिया इससे वो बहुत निराश हुई क्योंकि इसके अलावा उनके पास कोई काम नहीं था ।

उसके बाद उन्होंने December 2010 में पुणे में अपना खुद का CA कोचिंग संस्थान Swapnil Patni’s Classes शुरू किया, उन्होंने देखा कि लोग मेरे पढ़ाने के तरीके का बहुत तारीफ कर रहे है तो उन्होंने भारत के अन्य शहरों में भी अपने कोचिंग संस्थान खोले तो अन्यशहरों में उनके पढ़ाने के तरीके को लोगों ने बहुत पसन्द किया, उसके बाद उन्होंने फरवरी 2012 में Swapnil patni के नाम से अपना YouTube channel भी खोला और उसमें अपनी videos अपलोड करना शुरू कर दिया।

उनकी लाइफ में सब कुछ सही चल रहा था लेकिन 2017 में Indian Concrete Institute (ICI) के एक नोटिफिकेशन से उनके पूरे Business बंद पढ़ गया था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी उन्होंने फिर से वापसी की लेकिन फिर 2020 में Covid-19 में ऑफलाइन Classes बंद हो गई तो उन्होंने अपना खुद का एक ऐसा ऑनलाइन platform बनाने कि सोची जिससे स्टूडेंट्स उनकी लाइव क्लास को देख पाए तो उनकी इस सोच से SPC Prime Application जन्म लेता है, लेकिन वो यही नहीं रुके वो अपने मार्ग में आगे बढ़ते गए और 2022 में उन्होंने भारत का पहला CA College SPC Gurukul लॉन्च किया यहा वो स्टूडेंट्स को हर तरह की सुविधाएं प्रदान करते है।

FAQs (Frequently asked questions) —

Swapnil Patni Classes के owner कौन है?
Swapnil Patni Classes के owner Swapnil Patni है।

Swapnil Patni की Education qualification क्या है?
उन्होंने CA कर रखा है।

Ankita Patni कौन है?
Ankita Patni Swapnil Patni की वाइफ है।

Ankita Patni की Education Qualification क्या है?
उन्होंने ने भी CA कर रखा है।

Swapnil Patni का CA College का नाम क्या है?
उनके College का नाम SPC Gurukul है।

Swapnil Patni Classes कब शुरू हुआ?
इसकी शुरूआत उन्होंने December 2010 में की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top