Sagar Dodeja Bio, Age, Education, Profession, Career Success Journey and More

Sagar Dodeja Bio —

Sagar Dodeja का जन्म 5 july 1989 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक Middle Class Family में हुआ था उनके पापा का नाम Vijay Dodeja जो कि एक प्राइवेट जॉब करते थे और उनके माता का नाम Manju Dodeja जो कि एक housewife है उन्होंने अपनी स्कूलिंग रायपुर के ही एक प्राइवेट स्कूल से पूरी की वो Profession से एक Youtuber, IES officer और एक teacher है और उनकी राशि कुंभ है।

Sagar Dodeja struggle journey —

उनके parents bhut hardworking थे उन्होंने aieee की तैयारी की उस दौरान उनका aim था computer Engineering या फिर electric Engineering करने का जो कि उस समय trending में था लेकिन उनका AIEEE में उनकी रैंक थोड़ी कम आई इस कारण उन्हें फिर civil Engineering करना पड़ा लेकिन उन्होंने सोचा नहीं था civil Engineering करने का फिर भी ले लिया।

2 साल गुजर गए थे लेकिन civil Engineering में Interest नहीं आ पा रहा था लेकिन जब उन्हें Career में करना क्या है करके एक डर हुआ उन्हें civil Engineering को करने का एक reason मिला तब उनकी civil Engineering की पढाई में ट्विस्ट आता है उसके बाद उन्होंने GATE के लिए तैयारी की इसमे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा उन्होंने अपना GATE का exam बहुत अच्छे से दिया उन्होंने gate का exam अच्छे अंकों से clear किया और उन्हें IIT Bombey में Admission मिला IIT Bombey में teaching assistant का assignment मिलता था और उन्हें B.Tech के स्टूडेंट्स को पढ़ाना पड़ता था इससे हुआ य़ह कि उनका टीचिंग में interest आने लगा।

Sagar Dodeja UPSC journey —

एक ऐसा लड़का जिसे पहले civil Engineering की पढाई में interest नहीं आ रहा था अब उसने UPSC Engineering Services Examination की तैयारी करना शुरू कर दिया एक IES officer बनने के लिए और इसकी तैयारी उन्होंने तब शुरू कर दी थी जब वो IIT Bombey में ही थे उन्होंने UPSC की तैयारी बहुत अच्छे की और उन्होने इसे भी clear कर लिया इसमे उनकी रैंक C-108 थी।

UPSC clear करने के बाद उन्होंने Result और joining के दौरान अपने टीचिंग passion को Pursue किया और UPSC और GATE के स्टूडेंट्स को MADE EASY EDUCATION नामक पॉपुलर coching Institute से पढ़ाना शुरू कर दिया उसके बाद उन्होंने civil beings नामक Youtube channel start किया इससे वो ज्यादा स्टूडेंट्स तक पहुँच पा रहे थे।

Sagar Dodeja Learned musical instrument playing —

उन्होंने किसी music concert में किसी को musical instrument को play करते हुए देखा और जोश में वो भी एक synthesizer नामक musical instrument ले आए लेकिन थोड़ी दिन बजाने के बाद उन्हें वह musical instrument बजाने का मन नहीं करता था लेकिन उन्होंने फिर उसे continue करते रहे उनके family में दूर तक म्यूजिक का कोई background नहीं था उन्होंने YouTube पर वीडियो देख-देख कर उस musical instrument को बाजाना सीखा।

Sagar Dodeja YouTube channels —

Sagar Dodeja के दो YouTube channel है उनका मुख्य YouTube channel civil beings है जिसे उन्होंने 2017 में बनाया है इसमें उनके 2.35 मिलियन subscribers है और उनका दूसरा channel Sagar Dodeja है इसे भी उन्होंने 2017 में शुरू किया इसमे उनके 145k subscribers है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top