Vivek Atray Bio, Education, Life Struggle Journey & More

आज हम इस आर्टिकल पर India के बहुत ही प्रख्यात व्यक्ति Vivek Atray जिन्होंने अपनी लाइफ में लोगों की मदद करने के लिए बहुत ही अच्छे कार्य किए जी के बारे में जानेंगे हम इस आर्टिकल में Vivek Atray जी की bio, age, education, family, उनकी लाइफ struggle, उनकी books आदि के बारे में जानेंगे।

Vivek Atray Bio

Full Name Vivek Atray
Age About 55-58
Birthday not know
Birthplace Delhi, ndia
Nationality Indian
Education qualification B.tech in electronics and communication engineering
Zodiac sign Taurus (वृषभ)
Religion Hindu
Profession Former IAS officer, motivational speaker, public speaker, and a writer
Height 5.7 feet
Weight 67 kg
Hair Colour Black
Skin colour Fair
Eyes Colour Black
Favourite Book Autobiography of a Yogi
Favourite Food Idli sambar
Favourite Movies Sholay, Anand, Yeh Jawaani Hai Deewani, and Chak De India

Vivek Atray जी का जन्म दिल्ली में हुआ था और दिल्ली, जयपुर और लंदन में पले-बढ़े, उनकी उम्र अभी लगभग 54-55 साल होगी।
Vivek Atray एक भारतीय व्यक्ति है उनकी राशि वृषभ है धर्म से वो हिन्दू है।

विवेक सर Profession से एक पूर्व IAS officer, एक motivational speaker, एक लेखक और एक अच्छे पब्लिक स्पीकर भी है।
विवेक सर ने 8 बार TEDx प्लेटफॉर्म पर और 3 बार जोश टॉक पर स्पीच दी है।

Vivek Atray Education —

विवेक सर ने National Institute of Technology Kurukshetra से Electronics और Communication में B.Tech की है।
उनकी 6th से 8th तक कि पढ़ाई (MSVV) Modern School Vasant Vihar Delhi से हुई।

उन्होंने अपनी 10th की पढ़ाई St John’s High School, Chandigarh से की और 12th की पढ़ाई उन्होंने science साइट से Kendriya Vidyalaya से पूरी की।

Vivek Atray Family —

Father not know
Mother not know
Sister not know
Wife Neena Atray
Daughter two Daughters, name not know

Vivek Atray Struggle Story —

Vivek Atray इंजीनियरिंग के स्टूडेंट थे इंजीनियरिंग के बाद उनके पापा जो कि HCS (Haryana civil service) में थे उनकी अचानक मौत हो गई उसके बाद वो एक IT कंपनी में काम किया, IT कंपनी में लगे ही थे उसके बाद उन्हें उनके पापा की जगह पर रख लिया गया।
Vivek Atray HCS की जॉब से ही 19 साल बाद IAS (Indian Administrative Service) के लिए प्रमोट किए गए और IAS पद से 7 साल बाद खुद से ही reign दे दिया।

विवेक सर HCS में रहते हुए 6 साल चंडीगढ़ के डायरेक्टर IT थे उसके बाद IAS में रहते हुए डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन, डायरेक्टर इंडस्ट्रीज और डीसी पंचकुला भी रहे पंचकुला में रहते हुए उन्होंने आदर्श सम्मान नाम का प्रोजेक्ट भी शुरू किया।

Vivek Atray Cricket के लिए बहुत passionate थे वो under-19 cricketer रहे है उन्होंने 2 बार CK Nayudu trophy लिए भी खेला वो opening batsman हुआ करते थे। अब वो अपने पिता की याद में all India JP Atray टूर्नामेंट चलाते हैं इस टूर्नामेंट को उन्होंने 1992 में शुरू किया था, य़ह टूर्नामेंट काफी Successful टूर्नामेंट रहा है य़ह टूर्नामेंट young player के लिए एक मंच प्रदान करता है अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए और इस तरह से उन्हें आगे बढ़ने में मदद करता है इसमें सारी स्टेट teams खेलते हैं उनका य़ह टूर्नामेंट BCCI से भी approved है।

Vivek Atray Books —

विवेक सर ने अपनी 4 Books लिखी है जो कि इस प्रकार है —
1. It’s still a wonderful life — इस book को एक line में describe किया जाए तो उन्होंने इस बुक में बताया है कि लाइफ में इतनी सारी problems होने बाद भी लाइफ कितनी wonderful है करके।
2. finding success within 52 life skills for young Indians — इसमें उन्होंने बताया कि वो कौन से 52 life skills है जो उन्हें Successful होने में मदद करेगी करके, उन्होंने इसमें 7 C’s भी बताए है जो कि इस प्रकार हैं — Courage, character, creativity, calmness, contentment, cheerfulness and compassion.

नीचे ये दो Books उनकी नॉवेल है —
3. move on bunny
4. Dubey ji bounces back.

Vivek Atray YouTube Channels & Websites —

Vivek Atray sir का उनके नाम Vivek Atray के नाम से ही एक YouTube Channel भी जिसमें 9.49k subscribers और 90 videos uploaded है य़ह चैनल उन्होंने October 2011 में बनाया था और उनकी vivekatray.com के नाम से एक वेबसाइट भी है।

Conclusion —

इस आर्टिकल में हमने Vivek Atray जी की bio और उनसे सम्बन्धित जानकारी के बारे में जाना उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसन्द आई होगी।

Leave a comment

error: Content is protected !!