Ujjwal Chaurasia (Techno Gamerz) कौन है, Ujjwal Chaurasia की उम्र शैक्षणिक योग्यता, शौक, गृहनगर, राष्ट्रीयता, YouTube channels, social accounts आदि क्या है और भी बहुत कुछ, इस ब्लॉग पोस्ट पर आपको Ujjwal Chaurasia के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी उनके बारे में जानने के लिए इसे अंत तक पढ़िए।
Ujjwal Chaurasia Bio —
Real Name | Ujjwal Chaurasia |
Nickname | Techno Gamerz |
Birthday | 12 January 2002 |
Age | 20 Years |
Gender | Male |
Birthplace | Delhi (India) |
Education qualification | 12th |
Nationality | Indian |
Zodiac sign | वृषभ (Taurus) |
Religion | Hindu |
Profession | Youtuber, content creator |
Skin Color | Fair |
Height | 1.76 cm (5 feet 8 inches) |
Weight | 70 kg |
Hair Color | Black |
Eyes Color | Black |
Favorite Games | Dragon Ball Z, PUBG, GTA V, Minecraft |
Hobbies | Playing Games, Making Videos |
Ujjwal Chaurasia का जन्म 12 जनवरी 2002 को दिल्ली में एक मध्यम वर्ग परिवार में हुआ था वो प्रोफेशन से एक Youtuber और एक social media influencer है।
उनके मुख्य YouTube channel Techno Gamerz है जिनमें वो Gameplay Videos अपलोड करते है उनकी उम्र अभी 20 साल है, उनकी शैक्षणिक योग्यता 12th है।
उनके Favorite Games dragon ball z, PUBG, GTA V और Minecraft है।
Ujjwal Chaurasia Family, Relationships & More —
Father | update soon |
Mother | update soon |
Sister | update soon |
Brother | Ankit Chaurasia |
Wife | not married yet |
Girlfriend | update soon |
Ujjwal Chaurasia (Techno Gamerz) YouTube Journey —
Ujjwal Chaurasia बचपन से ही गेम्स खेलने के लिए बहुत शौकीन थे, उनके पास जो फोन था उसमें play store भी नहीं था, वो play station के गेम्स को अपने फोन में डाउनलोड करके खेला करते थे इस बारे में उन्होंने अपने दोस्तों को बताया तो वो भी उससे लैपटॉप, कंप्युटर के गेम्स को अपने फोन पर चलाने को कहते थे तो उन्होंने सोचा क्यों न एक ही game को बार-बार डाउनलोड करने के बजाय उनको एक ही बार सीखा दिया जाए इसके लिए उन्होने YouTube channel बनाया और उसमें उन स्टेप्स को एक फोन पर करके और अपने दूसरे फोन से रिकॉर्ड करके क्योंकि उस समय वो Screen रिकॉर्डिंग करके वीडियो बनाना नहीं जानते थे फिर उसमें वॉयस ओवर करके अपलोड कर देते थे।
अब कोई भी दोस्त उनसे गेम चलाने के बारे में कहता तो वो अपने उस वीडियो को अपने दोस्त को शेयर कर देता था और उनसे कुछ वीडियो थोड़ी सी viral वो गई और उस वीडियो को उसके भाई ने भी देख लिया तो उज्जवल को लगा कि अब उसका भाई उसे डाठेगा लेकिन उसके भाई को YouTube के बारे में पता था तो उसने उज्जवल को अपने पैशन के प्रति और inspire किया और इससे उज्जवल का confidence लेबल और भी बढ़ गया।
कुछ दिनों बाद उसको अपनी माँ का फोन मिल गया जो कि उसके पुराने फोन से बहुत बढ़िया था और उसी से उज्जवल वीडियो बनाने लगा लेकिन उस समय उसको content का ज्यादा ज्ञान नहीं था फिर थोड़ा-थोड़ा करके उसने content और audience को समझना शुरू किया।
उसके बाद उज्जवल और उसके भाई ने मिलकर एक नया YouTube channel बनाया जिसका नाम उन्होंने Techno Gamerz रखा और उस channel पर अच्छे से काम किया उसमें उन्होंने सिर्फ अपनी niche (tech और गेम) से related content डाला और आज वह India के टॉप gamming YouTube channel में आता है।
Ujjwal Chaurasia YouTube channels —
उज्जवल चौरसिया का मुख्य YouTube channel Techno Gamerz है इसमें अभी 4.2 करोड़ subscribers है और 1k videos upload की गई है इस चैनल को उन्होंने 13 अगस्त 2017 को बनाया था इसके अलावा दो और YouTube channels है।
उज्जवल का दूसरा चैनल Ujjwal नाम से ही है इसमें उनके 1.13 करोड़ subscribers है और 440 videos upload कर चुके है य़ह चैनल उन्होंने 22 नवम्बर 2021 को बनाया था।
उनका तीसरा YouTube channel Ujjwal shorts के नाम से है इसमें subscribers की संख्या 2.31 है और uploaded videos 11 है।
FAQ (Frequently asked Questions)
Q. What is the age of Techno Gamerz?
Ans. वर्तमान में उज्जवल 22 साल के हो गए हैं।
Q. Why is Techno Gamerz famous?
Ans. Techno Gamerz ज्यादातर GTA V की videos के लिए प्रसिद्ध है।
Q. Who is GTA 5 Indian king?
Ans. उज्जवल चौरसिया को GTA V का king भी कहा जाता है।
Q. Who is owner of Techno Gamerz?
Ans. Techno Gamerz के creator उज्जवल चौरसिया है।
Q. Where is Techno Gamerz from?
Ans. Techno Gamerz दिल्ली से समबन्ध रखते है।
Q. Who is Techno Gamerz?
Ans. उज्जवल चौरसिया को Techno Gamerz के रूप में भी जाना जाता है।
Q. Where do Techno Gamerz live?
Ans. Techno Gamerz दिल्ली में रहते है।
Q. Is Techno Gamerz vegetarian?
Ans. नहीं Techno Gamerz एक non-vegetarian व्यक्ति है।
Q. Ujjwal Chaurasia की Net Worth कितनी है?
Ans. Ujjwal Chaurasia की Net Worth 10 से 45 करोड़ तक है।
Conclusion –
इस आर्टिकल में हमने Ujjwal Chaurasia bio और उनकी YouTube Success Story साथ ही साथ लोगों द्वारा google में उनके द्वारा बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों को भी देखा उम्मीद करता हूँ आपके लिए य़ह आर्टिकल Ujjwal Chaurasia (Techno Gamerz) के बारे में जानने में उपयोगी रहा होगा।