Shradha Khapra Bio, Education, Age & Success Journey & More

Shradha Khapra bio

पेशाइंजीनियर, content creator

नाम Shradha Khapra
जन्मदिन 1999
जन्मस्थान हरियाणा, सोनीपत
राशि कुम्भ राशि
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिन्दू
Marital Status Married (About 1 Year before)
Husband Name Aman Dhattarwal (Also a Youtuber)
शैक्षणिक योग्यता graduation complete
स्कूलिंग Jain bharati Mrigavati Vidyalaya
Collage NSIT (Netaji Subhas Institute of Technology)
Youtube channel name Apna College
हॉबी Book reading, Teaching, watching TV shows

Shradha Khapra education

Shradha Khapra का जन्म 1999 में हरियाणा के सोनीपत जिले में एक middle class family में हुआ था वो पढ़ने में बहुत अच्छी थी और गांव में अच्छा स्कूल में न होने की वजह से उनके पैरंट्स ने उन्हें Jain bharati Mrigavati Vidyalaya स्कूल में शिफ्ट किया जो घर से दूर भी था श्रद्धा खापरा टीवी देखने की भी बहुत शौकीन थी तो उन्होंने जो 6th 7th कक्षा में टीवी में जो डॉक्टर की लाइफ दिखाई जाती है उसी तरह की डॉक्टर वाली लाइफस्टाइल जीने का सपना देखा।

11th 12th में उन्होंने साइंस साइट से पढ़ाई करने का फैसला किया और इस दौरान उन्होंने मेडिकल के लिए कोचिंग की लेकिन बाद में उन्होंने पता चला कि टीवी वाले डॉक्टरों की लाइफ और रियल लाइफ के डॉक्टरों की लाइफ तो completely different है करके और उन्हें biology बोरिंग लगी तो उन्होंने बाद में इंजीनियरिंग में शिफ्ट किया और बाद में 2 साल इसकी कोचिंग की लेकिन उन्हें आईआईटी से तो पढ़ाई करने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने NSIT (Netaji Subhas Institute of Technology) में कंप्युटर साइंस से कॉलेज किया।

Shradha Khapra Placement —

Collage के अंदर second year में उन्हें अपने WhatsApp पर Microsoft की internship का लिंक प्राप्त हुआ जिसके बाद उन्होंने Hackathon (Hyderabad) में एक टेस्ट दिया जिसका रिजल्ट आने पर उन्हें Microsoft पर internship करने का मौका मिला।

Collage के third year में उन्हें एक और कंपनी DRDO (Defence Research and Development Organisation) से ऑफर प्राप्त हुआ internship के तौर पर काम करने के लिए।

Third year के final पर उन्हें Microsoft से full time Job का ऑफर भी प्राप्त हुआ फिर उन्होंने full time Job की।

Shradha Khapra youtube channel –

Shradha Khapra ने full time जॉब करने के साथ-साथ अपना एक YouTube Channel भी बनाया जिसमें उन्होंने स्टूडेंट्स के लिए coding और टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित वीडियो डालना शुरू किया अगर आप coding सीखना चाहते है तो शायद आप उनकी वीडियो देखते ही होगे वे concept को simple भाषा में explain करते हैं और उस channel का नाम है Apna college.

श्रद्धा दीदी का collage complete होने के बाद full time job और youtubing दोनों एक साथ कर रहीं थी तो अब उनमें से उसको एक करिअर ऑप्शन चुन्ना था क्योंकि दोनों में अपना time नहीं दे पा रहीं थीं तो अमन सर ने उन्हें एक advice दोनों में से खुद के लिए best विकल्प चुनने के लिए “बेस्ट केस scenario और wrost केस scenario का तो उन्होंने टीचिंग (youtubing) को full time करने को फैसला लिया और Microsoft की Job से resign दे दिया हालांकि उनके पैरंट्स उनके इस फैसले के लिए तैयार नहीं थे तो उन्होंने अपने पैरंट्स को भी मनाया

Shradha Khapra के Youtube channel Apna College में अभी subscribers की संख्या 57.5 लाख है और इसमें लगभग 842 videos uploaded है।

FAQ (Frequently asked Questions) —

Q. Who is shradha khapra?

Ans. Shradha Khapra एक Youtuber और इंजीनियर हैं।

Q. Who is the owner of Apna college?

Ans. Shradha Khapra Apna College channel की ओनर है।

Q. What is Shraddha Kapoor age?

Ans. उनकी उम्र 24 साल है।

Q. Why did Shraddha leave Microsoft?

Ans. Shradha Khapra जॉब और youtubing को एक साथ pursue नहीं कर पाती इसलिए उन्हें दोनों में से एक को चुन्ना था तो उन्होंने youtubing को full time करने को फैसला लिया और Microsoft को छोड़ दिया।

Q. Shradha Khapra Education?

Ans. Shradha Khapra ने Graduation complete की है।

Leave a comment

error: Content is protected !!