Shobhit Nirwan Bio, Age, Education, Life Success Journey & More

Shobhit Nirwan bio –

Shobhit Nirwan का जन्म 17 मार्च 2001 को दिल्ली में एक middle class family में हुआ उनके मम्मी-पापा दोनों टीचर थे Shobhit Nirwan पेशे से एक Youtuber, Educator, Career Advisor और एक Investor है उन्होंने अपनी 19 साल की उम्र में financial freedom achive कर ली थी।

Education –

Shobhit Nirwan ने 10th क्लास तक दिल्ली में ही एक प्राइवेट स्कूल CBSE से पढ़ाई की और उन्होंने क्लास 10th में टॉप किया था उसके बाद वो आईआईटी की preparation के लिए कोटा चले गए लेकिन JEE में अच्छी रैंक नहीं प्राप्त कर पाने के कारण वो आईआईटी तो नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने आईआईटी की ब्रांच IIIT Vadodara (Indian Institute of Information Technology Vadodara) से B. Tech किया।

Shobhit Nirwan Career –

Shobhit Nirwan ने अपने कॉलेज time में अपने cousin जो कि 10th में पढ़ाई करता था उसको कोचिंग देना शुरू कर दिया साथ-साथ ही उन्होंने अपना एक YouTube Channel भी बनाया जिसमें वो कोटा से सम्बन्धित videos upload करते थे एक दिन Shobhit Nirwan को उसके cousin ने कहा कि आप मुझे पढ़ा रहे हो उन्हीं videos को अपलोड करके अपने YouTube Channel पर डाल दो उन्होंने अपने फोन से ही 10th के स्टूडेंट्स के लिए videos रिकॉर्ड करके YouTube Channel पर अपलोड करना शुरू कर दिया लेकिन 7-8 महिने तो कुछ भी अर्निंग नहीं हुई उसके बाद जब उन्हें YouTube से थोड़े बहुत पैसे प्राप्त होने लगे तो उन्होंने अन्य चीजों के बारे में जैसे Affliate, mutual fund, stocks के बारे में जाना और उसमे invest करना शुरू कर दिया उसके बाद जो पैसा उससे आया उसको real estate में लगा दिया और इस तरह से उन्होंने मात्र 19 साल की उम्र में financial freedom achive कर ली।

Youtube channels —

उनका मुख्य चैनल Shobhit Nirwan के नाम से ही जिसमें उनके 26.3 Lakh subscribers और 242 videos uploaded है उन्होंने इस चैनल को 25 अगस्त 2019 को बनाया।

उनका दूसरा YouTube Channel Shobby Vlogs है जिसमें उनके 1.14 Lakh subscribers और 5 videos uploaded है इस चैनल को उन्होंने 9 फ़रवरी 2021 को बनाया था।

उनका तीसरा YouTube Channel का नाम Maths by Shobhit Nirwan है जिसमें वो बच्चों को Maths सिखाते है इसमें उनके 6.12 Lakh subscribers और करीब 22 videos upload किए है।

उनका चौथा Channel Shobhit Nirwan – 11th & 12th के नाम से है जिसमें उनके 5.76 Lakh subscribers और 38 वीडियो upload किए है।

Shobhit Nirwan App –

Shobhit Nirwan की ऐप्लिकेशन का नाम Shobhit Nirwan Notes है य़ह play store पर available है इस app के 1Lakh+ download है और 4.1 की rating है के साथ 1k Reviews दिए है, य़ह app उनके द्वारा 25 जून 2021 को लॉन्च की गई है।

FAQ (Frequently asked Questions) —

Q. Who was shobhit Nirwan?

Ans. Shobhit Nirwan एक Youtuber, Educator और एक Investor है।

Q. Shobhit Nirwan IIT?/ is Shobhit Nirwan an IITian?

Ans. Shobhit Nirwan एक IITian नहीं है उन्होंने IIIT Vadodara से B. Tech की हुई है।

Q. Shobhit Nirwan income Per month?

Ans. Shobhit Nirwan महीने के लगभग 1 से 2.50 लाख तक कमाते है।

Q. Is Shobhit Nirwan married?

Ans. नहीं, अभी उनकी शादी नहीं हुई है।

Leave a comment

error: Content is protected !!