Mohammad Kashif (Dear sir) Bio —
Mohammad Kashif Delhi में Maujpur में एक middle class family में जन्मे थे उनकी आयु 29 वर्ष है उन्होंने 13 दिसंबर 2017 को एक Educational youtube channel बनाया जिसका नाम उन्होंने Dear sir रखा आज वो इस चैनल के कारण बहुत पॉपुलर है और साथ ही उनकी एक खुद की वेबसाइट है dearsir.in के नाम से जिसमें वो फ्री और paid कोर्स प्रदान करते हैं, Mohmmad Kashif पेशे से एक Youtuber, content creator, educational influencer, advocate और CA finalist है।
Dear sir Education –
Mohmmad Kashif की स्कूलिंग दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल से हुई थी और उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही अपनी graduation complete की उन्होंने CA (Chartered Accountant) और LAW की पढ़ाई भी की है।
Career —
एक बार उनसे टीचर ने क्लास में इंग्लिश में एक Question पूछा जिसका Answer उन्हें हिंदी में आता था लेकिन उन्हें इंग्लिश में नहीं आता था तो उस Question का Answer नहीं दे पाए इससे उन्हें बहुत दुख हुआ और उन्होंने English सीखने का निर्णय लिया और इसके लिए उन्होंने cricket match में English commentary का सहारा लिया और वहॉं से नए-नए words सीखना शुरू कर दिया और जहां भी उन्हें English का कोई नया शब्द दिखाई देता तो वो उसके मीनिंग को ढूंढ़कर याद कर लेते थे, अब उन्होंने थोड़ी-थोड़ी इंग्लिश सीख ली थी तो उसी समय उनकी 8th क्लास की विदाई थी तो उन्होंने उसमें इंग्लिश में स्पीच दिया और टीचर उनकी English देखकर बहुत प्रभावित हुए और उन्हें appreciate किया और आगे चलकर उन्होंने कई इवेंट्स पर English में स्पीच दी और कई अवार्ड भी जीते।
12th पास करने के बाद उन्होंने CA चुना और उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही CA का entrance clear कर दिया उसके बाद एक समय ऐसा आया उन्हें meningitis रोग हो गया जिसके कारण एक साल तक कुछ नहीं कर पाए।
1 साल बाद खुद की struggle जारी रखी और उनके पास कोर्स करने के लिए पैसे भी नहीं थे तो उन्होंने अपनी इंग्लिश स्किल का उपयोग किया, लोगों को पढ़ाना शुरू किया और कुछ समय बाद उन्होंने अपना Dear sir के नाम से YouTube Channel बनाया और उसके जरिए लोगों को English पढ़ाने लगे और लोगों को उनकी videos पसन्द आने लगी और धीरे-धीरे चैनल भी grow करने लगा और कई लोगों ने उनके videos देखकर English सीखी, इस तरह से उनकी पूरी लाइफ स्टाइल चेंज हो गया।
YouTube channel –
उनके Youtube channel Dear sir में Subscribers की संख्या 1.84 करोड़ है और total uploaded videos 872 है अब इस Channel पर Mohmmad Kashif के दोस्त Aadil Khan भी मैथमेटिक्स पढ़ाते है।
FAQ (Frequently asked Questions) —
Q. Who is Mohd Kashif dear sir?
Ans. Mohd Kashif Dear sir Youtube channel के founder और एक Youtuber है जो कि अपने YouTube Channel के माध्यम से लोगों को English सिखाते हैं।
Q. Where is dear sir from?
Ans. Dear sir दिल्ली के Maujpur से सम्बन्ध रखते है।
Q. What is the real name of Dear Sir math teacher?
Ans. Dear sir के Math teacher का रियल नाम आदिल खान रहता है।
Q. How many subscribers does dear sir have?
Ans. Dear sir Youtube channel पर 1.84 करोड़ subscribers है।
Q. Dear Sir Mohd Kashif Age?
Ans. उनकी age अभी 29 साल है।
Q. Who is Adil khan dear sir?
Ans. आदिल खान dear sir Youtube channel के माध्यम से लोगों को मैथमेटिक्स सिखाते है।