Kanchan Kesari bio —
Kanchan Kesari English Connection YouTube Channel की Founder और CEO है उनका जन्म 3 फ़रवरी को दिल्ली में एक middle class family में हुआ था उनकी उम्र अभी लगभग 29 साल है उनकी शादी हो चुकी है और उनकी एक बेटी भी जिसका नाम Arpita Kesari है जो कि अभी लगभग 5-6 साल की होगी और उनके पति का नाम Rupesh Kesari है और वो भी Kanchan ma’am की videos में उनको सपोर्ट करते हुए दिखाई देते हैं।
Kanchan ma’am पेशे से एक English Educator और एक इंग्लिश लेक्चरर है।
Kanchan Kesari Education —
Kanchan ma’am ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से English language और literature/letters में M.A (Master of Arts) किया हुआ है।
Kanchan Kesari Youtube channels –
Kanchan ma’am ने 8 अगस्त 2015 को अपना मुख्य youtube channel English Connection को create किया उसके जरिए लोगों को English सिखाना शुरू कर दिया, लोगों को उनका पढ़ाने का तरीका बहुत अच्छा लगा और धीरे-धीरे उनका चैनल grow करने लगा और आज उनके इस चैनल में 1.5 करोड़ subscribers है और लगभग 1.6k videos upload कर चुकी है, उनके इस चैनल की मदद से कई लोगों ने इंग्लिश स्पीकिंग सीखी और कई लोग सिख भी रहे हैं और इस तरह उन्होंने अपना करिअर बनाया और लोगों के करियर को भी बनाया आज उनके इस youtube channel में करोडों में views है इसके अलावा उनके दो और youtube channels है।
Vidyaसा इस चैनल को उन्होंने 27 अगस्त 2019 को बनाया इसमें उनके 1.75 मिलियन subscribers है और 581 videos uploaded है।
RK Fam य़ह चैनल उन्होंने 14 नवंबर 2020 को create किया इसमें उनके 655k subscribers और 158 videos uploaded है।
Kanchan ma’am Website — Kanchan ma’am की एक एक वेबसाइट भी englishconnection.online के नाम से और इसमें भी वो English Speaking से सम्बन्धित Blog posts डालते है।
Kanchan ma’am App —
Kanchan ma’am की एक ऐप्लिकेशन भी जिसका नाम English connection है य़ह ऐप्लिकेशन उन्होंने 18 सितंबर 2020 को लॉन्च की, इसे आप play store से डाउनलोड कर सकते है उनके इस app में 100k+ download है और 4.6 की rating है।
English Connection Social Media –
Instagram Group – kanchan_english_connection
Facebook group – ENGLISH Connection