हेल्लो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल पर himanshi singh के बारे में, उनकी YouTube Journey, bio, Education आदि चीज़ों के बारे में बात करने वाले है साथ ही साथ उनके बारे में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर को भी बताएँगे।
Himanshi Singh bio –
Himanshi singh का जन्म 10 सितंबर 1997 को उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक छोटे से गांव के मध्यम वर्ग परिवार में हुआ था लोग इन्हें Himashi ma’am के नाम से भी जानते हैं इनके माता-पिता अध्यापक हैं उनके पिता का नाम उद्धम सिंह है उनकी एक बहन और एक छोटा भाई है।
Himanshi Singh पेशे से एक Youtuber, Online Teacher और एक लेखिका भी है वो अपनी कई books लिख चुकी है।
Himanshi Singh की हॉबी
Himanshi के परिवार में उनके माता-पिता अध्यापक और उनके मामा भी अध्यापक थे जब वो बचपन में अपने मामा के यहा जाती थी तो कभी-कभी-कभी वो भी उनके साथ चली जाती थी और स्कूल में बच्चों को चाक लेकर पढ़ाने लगती थी उन्हें टीचर बनने बहुत शौक था।
Himanshi Singh Education –
Himanshi ने अपनी 10th पास UPSC बोर्ड से की और उसके बाद उन्होंने 12th दिल्ली में आकर सीबीएसई बोर्ड से की, उसके बाद उन्होंने दिल्ली में एक यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और 3 महीने में ही उन्होंने वो graduation छोड़ दिया और उसके बाद उन्होंने 2 साल का teaching training का diploma किया और उसके बाद उन्होंने CTET (Central Teacher Eligibility Test) पास किया और उन्होंने देखा कि य़ह टेस्ट उतना कठिन तो है नहीं जिसमें 90% से ज्यादा लोग असफल हो रहे थे तो उन्होंने लोगों को अपने एक YouTube video में CTET के exam को कैसे पास कर सकते हैं करके बताया।
Youtube Channel Starting –
Himanshi singh ने YouTube में अपना पहला वीडियो 4 अक्टूबर 2016 को अपलोड किया जब उन्होंने लोगों को CTET exam को clear करने के बारे में बताया और उसके बाद उन्होंने लोगों को अपने YouTube Channel (let’s learn) में CTET आदि जैसे Competitive Exam के लिए पढ़ाना शुरू कर दिया और आज उनके channel पर जाकर लाखों लोग उनकी वीडियो के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं।
उनके Youtube channel (let’s learn) में Subscribers की संख्या 47.4 lakh है और वो अपने इस चैनल में 2.5k से ऊपर वीडियो अपलोड कर चुकी है।
Himanshi singh का let’s learn के अलावा एक और YouTube Channel है जिसका नाम है Ideal of Himanshi singh ही है इसमें उनके 1.3 Lakh Subscribers है।
Social Media Accounts —
Himanshi Singh | |
himanshisinghofficial | |
Lingdin | Himanshi Singh |
@himanshiiisingh |
FAQ (Frequently asked Questions)
Q. Is himashi singh government teacher?
Ans. himanshi singh एक government teacher नहीं है वो लोगों को अपने YouTube Channel let’s learn के जरिए ऑनलाइन पढ़ाती है।
Q. What is the qualification of himanshi singh?
Ans. Himanshi singh ने CTAT जो कि एक teacher eligibility test होता है को पास किया है।
Q. Where is from himashi singh ?
Ans. Himanshi singh वैसे UP के बुलंदशहर जिले से है लेकिन वर्तमान में वह दिल्ली में रहते है।
Q. What is the age of himashi singh / himanshi singh age / himanshi singh date of birth?
Ans. Himanshi singh की Date of Birth 12 सितम्बर 1997 है और वर्तमान में उनकी उम्र 24 साल है।
Q. Who is the owner of let’s learn ?
Ans. Let’s learn Himanshi ma’am का YouTube Channel है हो की उन्होंने 4 अक्टूबर 2016 को शुरू किया था।
Q. Who is himanshi on youtube ?
Ans. Himanshi singh एक Online educator है
Q. Himanshi singh sister?
Ans. उनकी बहन का नाम चेतना सिंह है।
Q. Himanshi singh father?
Ans. उनके पिता का नाम उद्धम सिंह हैं।
Q. Himanshi Singh website name?
Ans. उनकी website का नाम lets-learn.co.in है।