Amit Kumar Sharma (Crazy xyz) Bio, Education, Life Struggle Story & More

Amit Kumar Sharma (Crazy xyz) Bio & Life Struggle Story —

दोस्तों क्या आप अमित कुमार शर्मा के बारे में जानते हैं नहीं क्या? तो हो जाइए तैयार एक ऐसे व्यक्ति की रियल लाइफ स्टोरी के बारे में जानने के लिए जो आपको भी inspire करेगी और अपने aim को achive में मदद करेगी।

ये स्टोरी शुरू होती है राजस्थान के अलवर जिले के एक छोटे से शहर बानसूर से जिनका नाम है अमित कुमार शर्मा उन्हें अमित भाई और crazy xyz के नाम से भी जाना जाता है।

Amit Kumar Sharma Bio —

नाम अमित कुमार शर्मा
जन्मदिवस — 11 सितम्बर 1997
जन्म स्थान — राजस्थान अलवर
पेशा Youtuber content creator
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
शैक्षिक योग्यता metallurgical materials engineering में B. Tech
विश्वविधालय आईआईटी रूड़की
राष्ट्रीयता भारतीय
जाति हिन्दू (ब्राह्मण)
राशि कन्या
Insta Account amit.yt

Amit sharma Education —

अमित कुमार शर्मा का जन्म 11 सितंबर 1997 को राजस्थान के अलवर जिले के एक बानसूर में एक middle class family में हुआ था उनके माता पिता पेशे से टीचर थे और अमित भी पढ़ने में बहुत अच्छे थे अमित ने martic pass local स्कूल से ही की और अमित को साइंस बहुत अच्छी लगती थी तो उन्होंने इंजीनियरिंग करने का फैसला लिया और इसके लिए आईआईटी सबसे अच्छा विकल्प था तो जैसे कि आप य़ह थोड़ा कठिन होता है तो उन्होंने कोटा से आईआईटी की तैयार की और 12th पास करते ही उन्होंने आईआईटी के लिए आवेदन कर दिया और उसके बाद अमित का आईआईटी रुड़की में B. Tech के लिए metallurgical materials engineering में selection हो गया।

Amit Sharma youtube channel start –

अमित को collage में बहुत खाली समय मिलता था तो उन्होंने सोचा क्यों न पढ़ाई के साथ-साथ कुछ और भी किया जाए ताकि खुद का खर्चा भी चलता रहे तो उनके पास सबसे अच्छा विकल्प था YouTube का तो इस बीच उन्होंने अपना खुद का पहला YouTube Channel बनाया जिसका नाम उन्होंने रखा top and most जिसमें उन्होंने अपने मोबाइल से बिना कैमरा के सामने आए वीडियो बनाना शुरू किया और कुछ समय बाद वीडियो से उनकी कमाई होने लगी और उन्होंने YouTube से पहली income 120000 रुपये की जो कि उस समय अमित के लिए बहुत बड़ी बात थी इसी के साथ उन्होंने और भी बहुत channel बनाये और उनमें Videos डालने लगे लेकिन उन्होंने shortcut का ईस्तेमाल किया और उनके channels में copyright content होने के वजन से उनका YouTube Channel साथ ही साथ उनका adsense account भी terminate कर दिया गया और य़ह सब देखकर वे Demotivate हो गए और 2 महिने के लिए उन्होंने youtubing करना बंद कर दिया लेकिन 2 महिने बाद उन्होंने फिर से YouTube में कब किया और खुद का original content डालने का निर्णय लिया और अब अमित के पास कैमरा खरीदने के लिए पैसे भी आ गए थे तो उसने एक कैमरा और एक माइक खरीदा और एक नया channel प्रयोगशाला बनाकर उसमें खुद की वीडियो बनाना शुरू किया लेकिन अमित शर्मीले स्वभाव का होने के कारण खुद को अच्छे से express नहीं कर पाता था लेकिन प्रैक्टिस के साथ उन्होंने यह चीजें धीरे-धीरे सीख ली थोड़े दिनों के बाद अमित ने इस channel का नाम बदलकर sportshala रख दिया क्योंकि वो ज्यादातर इसमें स्पोर्ट्स की videos ही डालते थे।

अमित का पहला चैनल चलने लगा और उसी के साथ उन्होंने अपना एक्सपेरिमेंट वाला दूसरा चैनल blade xyz शुरू किया जिसमें वो लोगों को चीज़ों को blade से काट काटकर दिखाते थे लेकिन अमित ने बाद मे इसमें और तरह के भी एक्सपेरिमेंट करके वीडियो डालने लगे तो उन्होंने इस चैनल का नाम बदलकर crazy xyz रख दिया लेकिन खुद समय बाद अमित के लाइफ में एक और स्टॉप आता है जहां पर उन्हें अपने करिअर को चुन्ना पड़ता है अमित के पास तीन विकल्प थे या तो वो किसी कंपनी मे placement ले और एक अच्छा पैकेज ले दूसरा यूपीएससी की preparation करे और अंतिम अमित पास youtube को full time करे और अमित last विकल्प को चुनकर youtubing को full time जारी रखने का फैसला लेते है और अपने struggle के दम पर crazy xyz पर वर्तमान में 21 मिलियन subscribers की audience के साथ ऑनलाइन वर्ल्ड में अपना नाम बनाया हुआ है अमित वर्तमान में crazy xyz के साथ-साथ 2 अन्य channels को भी अपनी youtube टीम के साथ handle करते हैं।

अमित कुमार शर्मा YouTube channels —

अमित शर्मा के पास वर्तमान में कुल तीन YouTube Channel है —

1. Crazy xyz (मुख्य चैनल)

वर्तमान में Subscribers की संख्या 3.1 करोड़ और 1. 3k वीडियो अपलोड कर चुके है, इस चैनल को 10 सितंबर 2017 को बनाया गया था।

2. The Indian Unboxer

वर्तमान में इसमें 40.3 lakh subscribers है और इसमें 183 videos upload किए जा चुके है, इस चैनल को 23 जुलाई 2016 में बनाया गया था।

3. Crazy xyz shorts

वर्तमान में Subscribers की संख्या 770k है और इसमे 34 videos upload किए जा चुके है और इसे 14 मई 2021 को बनाया गया है।

FAQ (Frequently asked Questions) –

Q. Who is crazy XYZ?

Ans. Crazy xyz एक Youtube channel है जिसे Amit Kumar Sharma चलाते है और उन्हें crazy xyz के नाम से भी जाना जाता है।

Q. Crazy xyz amit sharma Age?

Ans. Amit Kumar Sharma की उम्र अभी 24 साल है।

Q. Crazy XYZ Monthly income?

Ans. Crazy xyz Monthly लगभग 10 से 12 लाख कमाते है।

Q. How many subscribers Crazy XYZ has?

Ans. उनके channel में अभी 3.1 करोड़ subscribers है।

Q. Where does Amit Bhai live?

Ans. Amit Bhai राजस्थान के अलवर जिले में रहते है।

Leave a comment

error: Content is protected !!