Akhand Swaroop Pandit Bio, Age, Education, Career & More

Akhand Swaroop Pandit Bio —

Akhand Swaroop Pandit का जन्म उत्तरप्रदेश के बरेली जिले में हुआ था उनकी उम्र अभी 31 साल है लोग उनके नाम को शॉर्ट में AS Pandit भी कहते है AS Pandit एक middle class family से समबन्ध रखते हैं As Pandit पेशे से एक IES officer, Youtuber, teacher और एक Entrepreneur है।

As Pandit Education –

AS Pandit की स्कूलिंग लोकल से ही हुई है schooling complete करने के बाद वो दिल्ली शिफ्ट हो गए और वही से उन्होंने आगे की पढ़ाई की उन्होंने आईआईटी दिल्ली से M. Tech किया शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उन्होंने इंजीनियरिंग की हुई है।

As pandit career —

एक दिन जब As Pandit अपने दोस्तों के साथ होते है तो उनको एक कॉल आता है कि एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया करके तो उन्होंने उससे उन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती करने को कहा वो उनके पापा होते है जैसे-तैसे करके वो वहॉं 4-5 घंटे का सफ़र करके पहुंचे है और उनका इलाज करवाते हैं।

उस घटना के बाद उन्होंने decision लिया कि जो समस्या मैंने झेली आज के बाद वो समस्या मेरी लाइफ में नहीं चाहिए तो उसके बाद गवर्नमेंट exam (UPSC) की preparation करना शुरू कर दिया और इसके लिए वो दिल्ली चले गए लेकिन उनके पास इतने पैसे तो थे नहीं की वो रहने का किराया आदि का खर्चा चला सके तो उन्होंने एक मोबाइल शॉप में काम करना शुरू किया लेकिन उनका ज्यादातर समय जॉब में ही चला जाता था फिर उन्होंने जॉब छोड़ी और बच्चों को उनके घर पर पढ़ाना शुरू कर दिया क्योंकि वो अलग अलग जगहो पर पढ़ाने जाते थे तो जब वो पढ़ाकर घर आते तो रात के एक-दो बज जाते थे लेकिन फिर भी वो उस time पर पढ़ाई करते थे और जब भी किसी government जॉब की Vacancies आती तो उसके लिए आवेदन करके उसका पेपर दे आते लेकिन वो एक government exam देकर अपनी preparation नहीं छोड़ते थे क्योंकि उस समय government exam का रिजल्ट काफी समय बाद आता था और उनकी लाइफ में एक समय ऐसा भी आया कि उनके पास कई government जॉब के call letter आए और उन्हें decide करना होता था कि कौन सी जॉब चुने करके उन्होंने कई government exam पास किए।

NET (National Eligibility Test) – Rank 3
GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering) – All India Rank 6
Mumbai Metro Exam – Rank 1
SSC (Staff Selection Commission) – Rank 1
UPPSC State services exam – Rank 44
UPHBD – Rank 1
UPSC (Union Public Service Commission) (IAS) – Rank 144

उसके बाद उन्होंने IES जॉब जॉइन की तो वो ऑफिस से भी पढ़ाने चले जाते थे लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने वो जॉब छोड़ दी और उसके बाद उन्होंने एक “The Catalyst Group” के नाम से ऑनलाइन वेबसाइट बनाई जिसमें वो लोगों को ऑनलाइन एजुकेशन प्रदान करते थे, 2019 में उन्होंने एक और start-up “catalyst gym” run किया। और बाद में उन्होंने अपने सभी business को “Catalyst Education, Kiwi Food, Catalyst gym, and heart wood Resort” के नाम से ही marge कर दिया।

As Pandit Youtube channels & Websites –

As Pandit का मुख्य youtube channel “The Catalyst Group” के नाम से ही जिस पर 1.85 मिलियन subscribers है और इस चैनल 338 videos uploaded है उनका दूसरा YouTube Channel As Pandit : life & fitness है इसमें 64.3k subscribers और 12 videos uploaded है।

उनकी personal website aspandit.com है इसके अलावा उनकी दो business Websites भी है thecatalystgroup.info और thecatalystmuscle.com.

FAQ (Frequently asked Questions) –

Q. Who is AS Pandit?

Ans. Akhand Swaroop Pandit एक Youtuber, Teacher, Entrepreneur और एक IES officer है।

Q. Where is As Pandit from?

Ans. As Pandit UP के बरेली जिले से समबन्ध रखते है लेकिन वर्तमान में वो राजस्थान के जयपुर शहर में रहते है।

Q. What is the net worth of As Pandit?

Ans. उनकी net worth लगभग 330cr है।

Q. Akhand Swaroop Pandit age?

Ans. As Pandit की age अभी 31 साल है।

Q. AS Pandit UPSC rank?

Ans. उन्होंने UPSC में 144 वीं रैंक निकाली थी।

Leave a comment

error: Content is protected !!